Faridabad 29 August: हरियाणा की औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर फरीदाबाद शहर की ये सड़कें बता रही हैं कि पिछले 10 साल की कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद को कितना लूटा गया होगा, इन सड़कों को बनाने में कितना कमीशन खाया गया होगा, ऐसा नहीं है कि NIT विधानसभा की ये सड़कें बनायी ही नहीं गयीं, ये सड़कें कांग्रेस सरकार के समय हर 6 महीने में बनायी गयीं लेकिन हर 2 महीने में ये टूट गयीं, मतलब यह है कि जो माल सड़कों के निर्माण में लगना था वो सारा माल ठेकेदार और नेता खा गए और काम चलाऊ सड़कें बनवाकर तुड्वाते रहे।
कांग्रेस की सरकार गयी 2 साल होने वाले हैं, लेकिन इनेलो के नए विधायक नागेन्द्र भडाना भी वैसे ही निकले, उन्होंने भी अभी तक इन सड़कों की कोई सुध नहीं ली है, उन्होंने बीजेपी सरकार ने भी नजदीकी बढ़ाई लेकिन अभी तक उसका भी फायदा नहीं मिला।
शहर में सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है, जिस कारण कमीशनखोर नेताओं द्वारा बनवाई गयीं घटिया सड़के ही गायब हो चुकी है। बारिश तेज हो तो यहाँ की सड़कों पर पानी और बारिश न हो तो धूल उड़ती है आपको अच्छी तरह पता होगा। बारिश तेज नहीं है इसलिए स्कूल कालेज जाने वाले छात्र एवं रोजी रोटी के लिए घर से बाहर जाने वालों को कोई खास समस्या नहीं आ रही है। पिछले हफ्ते से शहर का मौसम काफी हद तक साफ था, फरीदाबाद के नगर निगम को अगर नरक निगम कहे तो बुरा नही होगा। नरक निगम मे लोग विभिन्न बीमारियों से परेशान है हर घर का कोई न कोई सदस्य बीमार है, आज की बारिश से गर्मी से कुछ राहत तो जरूर मिलेगी लेकिन जगह जगह लगे कूड़े के ढेर में बारिश के बाद मच्छरों की पैदावार और बढ़ जाएगी। संभव है आने वाला दो महीना फरीदाबाद के लिए कुछ ख़ास अच्छा न रहे, लेकिन महामारी भी साथ लाना संभव है।
हरियाणा भाजपा सरकार जल्द दो साल की हो जाएगी लेकिन अभी तक वादों और कुछ अभियानों के अलांवा कुछ नहीं हुआ। कागजों पर कई बड़े अभियान चलाये गए, चमगादड़ों की तरह खींस निपोरकर छोटे बड़े नेताओं ने खूब तस्वीरें खिंचवाईं लेकिन अखबारों में छपने तक सीमित रहे। रिमझिम बारिश अब भी जारी है सुहाने मौसम का आनंद लें और दुआ करें कि सत्ताधारी अवैध कब्जे, अवैध अतिक्रमण और अपना घर चमकाने के अलांवा फरीदाबाद की जनता का भी ध्यान दें।


Post A Comment:
0 comments: