Followers

बीजेपी नेता पप्पी ने लगाया पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा पर बड़ा आरोप

प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी, पप्पी, अंजुम चोपड़ा, अनंगपुर गाँव, Premkrishna Arya, Pappi, Anangpur Village News, Faridabad Anangpur, Land Grabbing

Faridabad 31 July 2016: फरीदाबाद के युवा भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने पूर्व महिला क्रिकेटर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा कुछ राजनेताओं के साथ मिलकर उनका फ़ार्म हाउस हड़पना चाहती हैं। पप्पी ने उन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा ने अनंगपुर में ही वन विभाग की जमीन पर अवैध महल बना लिया है जहाँ एक ईंट तक लगाने पर रोक है वहाँ अभी तक निर्माण कार्य चल रहा है।

पप्पी ने बताया कि 2011 में उनके पिताजी ने कृषि योग्य पंद्रह सौ गज जमीन अनंगपुर में ली थी। ये जमीन सड़क से कई फ़ीट गहरी थी इसलिए इसमें कई लाख रूपये लगे मिट्टी से सड़क के बराबर समतल करवाया और उसके बाद यहाँ बाउंड्री बनवाई गयी लेकिन इसके पहले पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा  जिनकी पास में ही पहाड़ पर जमीन है ये  मामला फरीदाबाद कोर्ट में मोनिका जांगड़ा की अदालत में विचाराधीन है जिसका स्टे पप्पी के पक्ष में हुआ है।

उन्होंने कहा कि फ़ार्म हाउस की बाउंड्री हो रही थी तब पूर्व क्रिकेटर के पिताकृष्ण बल चोपड़ा मौके पर मौजूद थे उन्होंने अपनी जमीन के निशान लगवाये थे वहां पिलर खड़े किये थे और मैंने उनकी एक इंच भी जमीन न छूते हुए अपनी जमीन पर बाउंड्री करवाया। उन्होंने कहा कि हाल में उनके एक दोस्त के साथ एक कांग्रेसी नेता ने कई करोड़ का फ्राड किया और उस नेता के ऊपर मामला दर्ज हुआ जिसके बाद वो कांग्रेसी नेता बौखलाया हुआ है और किसी तरह उनका राजनीतिक भविष्य बर्बाद करवाना चाहता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व क्रिकेटर ने ये मामला PMO दफ्तर तक पहुँचाया। आज आर्य फ़ार्म हाउस पर स्थानीय ACP & एसआईटी की इंचार्ज आस्था मोदी एवं थाना सूरजकुंड के कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे फ़ार्म हाउस का जायजा लिया। आस्था मोदी ने आदेश दिया कि कोर्ट के फैसले तक इस जमीन पर अब कोई निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए।

पप्पी द्वारा पूर्व क्रिकेटर पर लगाए गए आरोप के बारे में जब उनके पिता से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। मीडिया के कुछ लोग उनके घर जाकर हकीकत जानने का प्रयास किया तो कई बार खटखटाने के बाद भी उनका मेन गेट नहीं खुला।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: