Followers

कुर्सी जाने का डर, कीचड से सनी सड़कों पर उतरे बड़े बड़े अधिकारी

Hanif Qureshi, Hanif Qureshi, IPS, Commissioner of Police, Faridabad, Dr Aditya Dahiya, Faridabad Nagar Nigam,

Faridabad 31 July: गुरुग्राम के कमिश्नर के तबादले के बाद फरीदाबाद के अधिकारी भी खट्टर सरकार से डरे हुए हैं, फरीदाबाद शहर इस वक्त नरक बना हुआ है इसलिए फरीदाबाद के अधिकारियों को डर है कहीं उनका भी तबादला ना हो जाय।

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी वैसे तो काम करने में बड़े तेज तर्रार हैं लेकिन उन्हें आये हुए अभी केवल दो तीन महीने ही हुए हैं, फरीदाबाद में उनके आने से पहले ही नरक को रूपरेखा तैयार कर दी गयी थी ऐसे में उनकी गलती निकालना गलत होगा, हनीफ कुरैशी भी शायद जान गए हैं कि फरीदाबाद को नरक बनाने के लिए कौन कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं इसलिए उन्होंने उन्हीं अधिकारियों को सड़क पर उतारना शुरू कर दिया है जिहोंने फरीदाबाद को नरक बनाया है।

वैसे तो हनीफ कुरैशी पहले से ही सड़कों पर घूम घूम कर फरीदाबाद के हालत का जायजा ले रहे हैं और समस्या का सुधार करने का प्रयत्न कर रहे हैं आज उन्होंने एक ऐसे विभाग के अधिकारी को सड़क पर उतार दिया  जिस विभाग के सफाई कर्मचारी भी गंदे पानी मे उतरने से कतराते है। कुछ समय पहले  गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर पर गाज गिरी थी, फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने सोचा होगा कि सरकार किसी पर भी गाज गिरा सकती है उसकी गलती हो या ना हो इसलिए आज उन्होंने उस व्यक्ति को सड़क पर उतार दिया जिसका विभाग फरीदाबाद का सबसे घटिया विभाग कहा जाता है।

हनीफ कुरैशी ऐसे वैसे अधिकारी नहीं हैं, विदेश में अंग्रेजों को शिक्षा देते थे और हरियाणा के कई जिलों की बागडोर संभाल चुके हैं, उनका  काफी ज्ञानी व्यक्तित्व है। 

फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. आदित्य दहिया ने कहा है कि नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि निगम क्षेत्र में कहीं पर भी जलभराव की समस्या के कारण लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।  अपने इस कथन को अमलीजामा पहनाने की दिशा में पहलकदमी करते हुए डा. दहिया ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए आज यहां डबुआ पाली रोड़, जैन मन्दिर डबुआ, प्याली चौक, मुजेसर, नेशनल हाइवे स्थित अजरौंदा चौक व बल्लभगढ़ बस स्टैंड, पंचायत भवन, बल्लभगढ़ और तिगाव  रोड़ सेक्टर-3 स्थित डिस्पोजल का अधीक्षण अभियन्ता डी.आर.भास्कर  के साथ निरीक्षण किया।

नेशनल हाईवे स्थित डिस्पोजल के निरीक्षण के समय पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी भी उनके साथ थे। उन्होंने कहा है कि निगम क्षेत्र में पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए सभी अभियंताओं को कड़े निर्देश जारी किये गये है, और यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस मामले में लापरवाही बरती तो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने बताया कि पानी की निकासी में लापरवाही बरतने के आरोप में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे धीरज नामक कनिष्ठ अभियन्ता को बर्खास्त कर दिया गया है, ऐसे ही एक अन्य कनिष्ठ अभियन्ता प्रवीन कुमार को अपने कार्य में 12 घंटे के अन्दर-अन्दर सुधार करने की चेतावनी  दी गई है।  इसी प्रकार से जगबीर सिंह व अनिल कुमार कनिष्ठ अभियन्ता को इस काम में गंभीर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बल्लभगढ़ के कार्यकारी अभियन्ता रमन कुमार शर्मा के द्वारा बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास और ओमबीर, सहायक अभियन्ता के द्वारा बाटा चौक के पास पानी की निकासी में किये गए अच्छे कार्य के लिए निग्मायुक्त ने उनकी सराहना की है।
          
डा. आदित्य दहिया ने आज यहां बताया कि नगर निगम ने शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए फोन नं. 2418400 पर हेल्पलाईन चालू की हुई है, जो कार्यकारी अभियन्ता बीरेन्द्र करदम की देखरेख में 24 घंटे काम कर रही है। शहर का कोई भी नागरिक इस फोन नंबर पर जलभराव की शिकायत दर्ज करवा सकता है, जिस पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने पांच कार्यकारी अभियंताओं की देखरेख में केवल जलभराव की समस्या को देखने के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है, जो कि पानी की निकासी के लिए सभी उपाय करेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: