Followers

फरीदाबाद में अयान मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिंधित नशीली दवाइयाँ जब्त

faridabad ayan medical store, drug cought in medical store faridabad, medical store raid in faridabd, ayan medical store

Faridabad, 13 August: स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक मेंडीकल स्टोर को सील कर दिया। स्वास्थ विभाग की मानें तो उन्हें कई दिनों से बड़खल रोड स्थित अयान मेंडीकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ बेचने की सूचना मिल रही थी जिसके आधार पर उन्होंने स्टोर पर छापा मारा तो वहाँ से उन्होंने 6 प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ बरामद की जिसका स्टोर के पास कोई लेखा जोखा भी नहीं था। जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने मेंडीकल स्टोर को सील कर दिया।


मेंडीकल स्टोर पर ड्रग्स इंस्पेक्टर राकेश छौंकर​ के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारा है जो सुचना के आधार पर यहाँ पहुंची है और स्टोर में दवाईयों की जाँच कर रही है।स्वास्थ विभाग की माने तो उन्हें कई दिनों से बड़खल रोड स्थित अयान मेंडीकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ बेचने की सूचना मिल रही थी जिसके आधार पर उन्होंने स्टोर पर छापा मारा तो वहाँ से उन्होंने 6 प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ बरामद की जिसका स्टोर के पास कोई लेखा जोखा भी नहीं था । जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने मेंडीकल स्टोर को सील कर दिया है और आगे की कारवाही में जुट गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Health

Post A Comment:

0 comments: