Followers

नेहरु कॉलेज में 20 फ़ीसदी सीटें ना बढाए जाने से छात्र नाराज, किया हाईवे जाम

Nehru College Faridabad, Haryana Yuva Agaaj, Haryana Sarkar, Vipul Goel Faridabad, Industrial Ministrial Faridabad
Nehru-college-faridabad-students-protest-against-haryana-sarkar

फरीदाबाद, 11अगस्त। हरियाणा सरकार के तुगलकी फरमान से गुस्साए छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया। समूचे हरियाणा प्रदेश के कॉलेजों में स्तानक एवं स्नोतकोत्तर कोर्सो में 20 फीसदी की बढौतरी कर दी लेकिन जिले के सबसे पुराने एवं बडे नेहरू कॉलेज में सीटें नही बढाई गई। जिस्से गुस्साए छात्रों ने पहले हाईवे जाम किया उसके उपरांत सभी छात्र उद्योगमंत्री विपुल गोयल के सेक्टर 16 स्थित कार्यालय पर धरना देने बैठ गए हैं। छात्रहितों के लिए संघर्ष कर रहे युवा आगाज संगठन के नेतृत्व में कॉलेज छात्र विगत तीन सप्ताह से जिले में आंदोलन चला रहे हैं। शुक्रवार से छात्र अनशन शुरू करेंगें।

एडमिशन के लिए कॉलेज छात्रों के साथ आंदोलन कर रहे छात्र संगठन युवा आगाज के संयोजक जसवंत पंवार एवं छात्र नेता अजय डागर ने कहा  कि नेहरू कॉलेज में सीटें नही बढाई गई जबकि पूरे प्रदेश के अन्य कॉलेजों में 20 फीसदी सींटें बढाने का हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है। छात्र नेता अजय डागर ने कहा कि फरीदाबाद के छात्रों के साथ यह सौतेला व्यवहार बिल्कुल बर्दास्त नही होगा। उद्योगमंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर धरने पर बैठे छात्रों ने चेताया कि यदि सीटें नही बढाई गई तो कॉलेज के छात्र शुक्रवार से भूख हड़ताल शुरू कर देगें।  हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों मेें एडमिशन से वंचित छात्रों के लिए 20 फीसदी सीटों की बढौतरी की घोषणा चंडीगढ से की है। लेकिन इस घोषणा से फरीदाबाद जिले के सबसे पुराने एवं सबसे बडे राजकीय नेहरू कॉलेज को शामिल नही किया गया है।

इस आंदोलन में मुख्य रूप से छात्र नेता अजय डागर, क्षेत्रपाल, कृष्ण जाखड़, वेदप्याला, सुमित शर्मा, संदीप, रोहित, विकास दलाल, नवीन भैंसरावली, अजय मेवात, मनीष गौड़, दिनेश रावत, आनंद तंवर, धर्मचौधरी, बलजीत सागरपुर, तरूण, अजय, उमेश तेवतिया, विक्रांत बैंसला, सचिन जोगी, संजू पायला, कैलाश, अमन बोहरा, विनोद डागर, कर्मबीर शर्मा, सुमित शर्मा शामिल थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: