Faridabad, 25 July: सेक्टर 8 आरडब्ल्यूए (RWA ) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एकता पार्क में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के सह-प्रांत बौद्विक प्रमुख गंगाशंकर मिश्र थे। जबकि अध्यक्षता आरडब्ल्यूए प्रधान बिजेंद्र चौधरी ने की।
इस मौके पर आरएसएस नेता मिश्र ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। पेड़ों से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन हवा मिलती हैं। पेड़ों के कारण ही वातावरण स्वच्छ रहता हैं। पेड़ बारिश लाने में सहायक होते है। विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में खुशी के अवसर जैसे जन्मदिन, सालगिरह आदि पर वृक्ष लगाने चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि हमारी आने वाली भावी पीड़ी को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके और पर्यावरण का संतुलन बना रहें।
इस मौके पर आरएसएस के सह-विभाग संघचालक डा. अरविंद सूद, विभाग कार्यवाह राकेश त्यागी, पार्षद कुलदीप तेवतिया, समाजसेविका अंशिका जैन, महासचिव मुकेश वशिष्ठ, सीपी सिंह, योगिंद्र गुप्ता, प्रवीन तंवर, टीएन पाठक, केके सैनी, वीके अग्रवाल और ओपी तंवर सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: