फरीदाबाद। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा प्रदेश के सभी कालेजों में प्रवेश के लिये 20 प्रतिशत सीटें बढाने की घोषणा को पूरा न करने के चलते आज फरीदाबाद के सरकारी कालेज के सामने छात्रों ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंका और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि अगर शिक्षामंत्री ने किये गये अपने वायदे को पूरा न किया तो छात्र सडकों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
कालेजों में सीटे कम होने के चलते प्रतिबर्ष छात्रों को कालेजों के चक्कर काटने पडते हैं उसके बाद भी कालेज में सीटें फुल हो जाने के चलते प्रवेश नही हो पाते, सरकार बेटी पढाओ का नारा देती है मगर कालेजों में सीटों बढाने की घोषणा करके ही भूल जाती है जब कालेजों में सीटें ही नहीं होंगी तो बेटी हो बेटा कैसे प्रवेश लेगा और कैसे पढेगा। इसी के चलते आज फरीदाबाद के नेहरू कालेज के सामने छात्रों ने एकत्रित होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिक्षामंत्री का पुतला भी फूंका।
प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं का अरोप है कि हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने प्रदेश के सभी सरकारी कालेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढाने की घोषणा की थी जिसे आज करीब 4 से 5 दिन गुजर चुके हैं विद्यार्थी रोजना दूर दूर से कालेजों में अपने प्रवेश के लिये आते हैं और मायूस होकर वापिस लौट जाते हैं क्योंकि मंत्री द्वारा वो एक घोषणा ही बनी हुई है अभी तक कालेजों को कोई भी ऐसी सूचना नहीं दी गई है इसलिये छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द कालेजों में सूचना दी जाये ताकि विद्यार्थियों के समय रहते हुए प्रवेश हो सके और वो अपने पढाई जारी रख सके। इतना ही नहीं छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें सडक पर उतरना पडेगा।
Post A Comment:
0 comments: