Followers

40 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, गवालियर से गुडगांव करते थे सप्लाई

Gaanja, Taskar, Gaanja Taskar, Faridabad Old Railway Station, Faridabad Police

फरीदाबाद-27 जुलाई।  राजकीय रेलवे पुलिस टीम को हाल ही में एक बडी कामयाबी हाथ लगी है, रेलवे पुलिस ने सूचना के आधार पर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 से तीन ऐसे युवकों गिरफ्तार किया है जो करीब 40 किलो गांजा लेकर गुडगांव बेचने के लिये जा रहे थे, तीनों युवक गवालियर से गांजा लाकर गुडगांव बेचते थे इससे पहले 6 बार गांजा बेच चुके हैं, पकडे गये गांजे की कीमत 50 हजार आंकी जा रही है, तीनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है।

कुछ नशे के व्यापारी एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक  धडल्ले से नशा बेच रहे हैं, इस बात का खुलासा तो उस वक्त हुआ जब फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन के 2 नम्बर प्लेटफॉर्म से फरीदाबाद राजकीय रेलवे पुलिस टीम ने तीन ऐसे ही युवकों को 40 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों पकड लिया जो गवालियर से गांजा लाकर गुडगांव बेचने के लिये जा रहे थे। गांजा तस्करों के बारे में पूरी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी पोरस कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवक गांजा लेकर प्लेटफॉर्म पर खडे हैं जब उन्होंने जांच की तो तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जो गुडगांव गांजा बेचने जा रहे थे इससे पहले भी करीब 6 बार गुडगांव में जाकर गांजा बेच चुके हैं, पुलिस ने गांजे को सील कर दिया है और गांजा तस्करों को भी कोर्ट में पेश कर दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: