Followers

फरीदाबाद में आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट ने किया फसल बीमा योजना का विरोध

faridabad-latest-news-all-india-people-front-oppose-fasal-bima-yojna

Faridabad, 25 July: किसानों की मांगों और फसल बीमा का विरोध करने के लिए आज आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (IPF) के अध्यक्ष राधे श्याम चेयरमैन के नेतृत्व में आज सैकडों किसान 'भारतीय किसान यूनियन' के विशाल प्रर्दशन में भाग लेने के लिए  झझंर रवाना हुए।

राधेश्याम चेयरमेन के अलावा इस प्रर्दशन में कुंवर ओ.पी भाटी, अफियाल खान, योगेन्द्र गर्ग, भीकम ठाकुर भी शामिल हुए। इस प्रर्दशन को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कण्डेरा और महासचिव जगमोहन मलिक ने संबोधित किया।

प्रदेशाध्यक्ष रतन सिंह मान ने कहा कि भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ झूठा प्रचार कर रहे है कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी है जबकि हकीकत यह है कि यह योजना किसानों को और बदहाल कर देगी। उन्होनें कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए उन्होनें बहादुरगढ़ सीमा से यात्रा शुरू हुई थी जो आज झज्जर में विरोध प्रर्दशन के बाद समाप्त हुई।

रतन सिंह मान ने तीखे शब्दों में कहा कि ओ.पी धनखड़ को तुरंत प्रचार बंद कर देना चाहिए क्योंकि वो किसानों में भ्रम फैला रहे है। उन्होनें कहा कि किसान पूरे देश का पेट भरता है लेकिन यह सरकार उन किसानों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

इस अवसर पर हरियाणा के प्रत्येक जिले से आए किसानों ने अपनी बात रखी और अंत में अपनी मागों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर राधेश्याम चेयरमेन, आबिद खान, जमील अहमद, हरजीत सिंह, राजेश,साहिल सूद, मोहन सिंह, कुंवर ओ.पी भाटी, अफियाल खान, योगेन्द्र गर्ग, भीकम ठाकुर इत्यादि सैकडों लोग उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: