Followers

बाल भवन में मॉडल इनोवेशन एंड मोटिवेशन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना

bal bhavan faridabad news

Faridabad, 25 July: नई सोच नई पहल प्रंसग के साथ जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा जिले के बच्चों को मॉडल इनोवेशन एंड मोटिवेशन केन्द्र का  तोहफा उपायुक्त एंव जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान चंद्र शेखर द्वारा आज बॉल भवन में आयोजित समारोह में दिया गया।

प्रशिक्षण केन्द्र की विधिवत शुरूआत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इनोवेशन का आधार  मौलिक चिंतन है जिसके बल पर किसी भी क्षेत्र में बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान सरलता से किया जा सकता है। विषय चाहे शैक्षणिक हो या सामाजिक हर समस्या का गहनता से चिंतन करने पर समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक शोध के अनुसार अगर इस प्रकार की प्रक्रिया की व रचनात्मक सोच को अपनाया जाए तो बड़ी से बड़ी समस्या का निदान किया जा सकता है।

उन्होंने मॉडल इनोवेशन एंड मोटिवेशन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना पर अपने शुभ कामना संदेश में कहा कि इस प्रशिक्षण केन्द्र के शुरू हो जाने से सबंधित क्षेत्रों के सभी वर्गो को विशेष लाभ मिलेगा।

जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि सामाजिक उत्थान, महिला सशक्तिकरण तथा अन्य ज्वलंत विषयों पर आमजन व बच्चों को प्रेरित व प्रोहत्साहित करने के उद्देश्य से उक्त प्रशिषण केन्द्र की शुरूआत की गई है।

इस दौरान 'प्रेरणा की एक परिचयात्मक चिंगारी इनोवेशन के ईधंन को सुलगाने का आधार है' विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें राज्यभर से आए विद्वान प्रतिभागियों ने कहा कि एक शोध के अनुसार बचपन में हमारी रचनात्मक क्षमता 98 प्रतिशत होती है जोकि उम्र के हिसाब से  कम होने लगती है जिसके लिए सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जाना अवश्यक है ताकि बच्चों की  रचनात्मकता क्षमता को आजीवन बनाया रखा जा सके, जिसके लिए ऐसा वातावरण तैयार किया जाए जो रचनात्मक क्षमता और ऊर्जा को सही दिशा दे सके। ऐसे में मॉडल इनोवेशन एंड मोटिवेशन प्रशिक्षण केन्द्र इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य सुरेन्द्र चांदना, विमल रॉय, सुनिलरानी, डा. सुरेश वर्मा, गीता सिंह, अंजू यादव, रंजना अरोड़ा, रूद्र दत्त, अशोक सहारण, बिजेन्द्र फौजदार, मुनेष नारवाल, महिपाल आर्य सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व आंगनवाड़ी कार्यकत्ताओं के साथ लगभग दो सौ लोगो ने समारोह में शिरकत की।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: