Followers

बल्लभगढ़ में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट मामले में आजाद और सोहेल खान गिरफ्तार

adarsh-nagar-police-arrested-2-accused


फरीदाबाद- 06 दिसम्बर: बता दें कि आशियाना अपार्टमेन्ट सै0 62 बल्लबगढ में एक नाबालिक लडकी के साथ छेडछाड व अश्र्लील हरकत करने तथा विरोद्ध करने पर लडाई-झगडा व मार पीट के संबंध में 31 अक्टूबर को पिता ने एक शिकायत थाना आदर्श नगर में  दी थी। जिस शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

मामले में थाना आदर्श नगर पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी आजाद और सोहिल उर्फ सोयब खान वासी आशियाना अपार्टमेन्ट सै0 62 बल्लबगढ को आदर्श नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनके द्वारा पीडित के परिवार के साथ मार पीट की थी। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: