सड़क पर खतरनाक ड्राइविंग करते हुए तेज रफ़्तार कार से एक बाइक सवार को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रजत दलाल बुरी तरह फंस गए हैं, जबसे वीडियो वायरल हुआ है, लोग रजत दलाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, इस मामलें में फरीदाबाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए रजत दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फरीदाबाद पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर खतरनाक ड्राइविंग की एक वीडियो वायरल होने पर थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और पाया कि रजत दलाल नाम के व्यक्ति ने 25 फरवरी को Volkswagen Capital Faridabad Showroom सेक्टर-27 मेवला महाराजपुर से एक गाडी टेस्ट ड्राइव के लिए ली थी और उसने गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया था, जिससे आमजन के जीवन संकट में पडने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। जिस संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना सराय ख्वाजा द्वारा रजत के विरुद्ध लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलने व आमजन के जीवन को संकट में डालने की धाराओं के अंतर्गत अभियोग अंकित किया गया है। मामले के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा भी कार्यवाही करते हुए रजत का लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्राधिकृत कार्यालय को पत्राचार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, रजत दलाल बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी का रहने वाला है, आज पुलिस चावला कॉलोनी में उसके घर नोटिस देने गई थी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला, आपको बता दें कि रजत दलाल ने हाइवे पर लगभग 140 की स्पीड में कार ड्राइविंग करते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया था. रजत दलाल के बगल सीट पर बैठी एक महिला ने कहा कि "सर वो गिर गया" तो रजत दलाल ने कहा, वो गिर गया कोई बात नहीं, रोज़ का यही काम है, यानि रजत दलाल को बाइक सवार को टक्कर मारने का कोई पछतावा नहीं है, हालाँकि अभी तक उस बाइक सवार का पता नहीं चल पाया है जिसे रजत दलाल ने टक्कर मारी थी.
Post A Comment:
0 comments: