फरीदाबाद-28 अगस्त। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने हुड्डा विभाग की तरफ से लगाई जा रही केबल की चोरी करने के अभियोग में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हुड्डा विभाग की तरफ से सेक्टर-75 में इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट का टेंडर लोहान इलेक्ट्रिकल नरवाना, जीन्द को दिया हुआ है। 04 अगस्त फर्म के सुपरवाईजर के द्वारा थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज कराया कि सेक्टर-77 में नारायणा पेट्रोल पम्प के सामने फर्म द्वारा अपनी केबल तार स्टोर कर रखी थी। किसी अनजान व्यक्ति ने वहा से केबल चोरी की है। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अलताफ, अमिर उर्फ भूरा और फिरासत का नाम शमिल है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले है।
अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी अलताफ को पल्ला पुल तथा आरोपी अमिर उर्फ भूरा को चंदीला चौक तथा आरोपी फिरासत को चंदीला चौक सेक्टर-89 एरिया से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी आपस में जानकार है। अलताफ व अमिर उर्फ भूरा दोनों कबाडे का काम करते है तथा फिरासत इन दोनों के साथ लेबर का काम करता है। तीनों आरोपियो ने मिलकर नारायणा सेक्टर-77 के सामने से केबल के बंडल चोरी किए थे। जिन्होने केबल बंडलों को आगे किसी अन्य कबाडी को बेच दिया था। अलताफ से केबल के तार बेचने के संबंध में 70000/-रु बरामद किए गए है। जिसको जेल भेजा गया है। अन्य दोनों पुलिस रिमांड पर है। जिनसे मामले में गहनता से पूछताछ कर बरामद की जाएगी व अन्य आरोपियो की तलाश की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: