Followers

दलित समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का किया आह्वान, फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

bharat-bandh-21-august


फरीदाबाद- जैसा कि विदित है कि दलित समाज द्वारा माननीय सर्वोच्य न्यायलय भारत के एक आदेश दिनांक 01.08.2024 में अनुसूचित जातियां एवं जनजातियां एक समान वर्ग में नही रखते हुए अन्य पिछडी जातियों के उत्थान के लिए उप-वर्गिकरण करके अलग से आरक्षण रखने बारेआदेशित किया गया, इस आदेश का विरोध करते हुए 21 अगस्त को दलित समाज द्वारा सम्पूर्ण भारत बंद का अह्वान किया गया है। जिस संबंध में फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि भारत बंद अह्वान के दौरान कानून व्यवस्था को बाधित नही किया जाए और ना ही किसी प्रकार से रोड़ जाम किया जाएगा। 

आमजन को यह भी सूचित किया जाता है कि नए कानूनों के अंतर्गत दर्ज मामलो को वापस लेने का प्रावधान नही है। कानून तोड़ने, शांति व्यवस्था को बाधित करने, सरकारी संपत्ती को नुकशान पहुंचाने व अन्य किसी प्रकार का गैर-कानूनी काम करने की सूरत में नियमानुसार अभियोग पंजिकृत किए जाकर गिरफ्तारी सूनिश्चित की जाएगी। आमजन से फरीदाबाद पुलिस का अनुरोध है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: