Followers

राजा नाहर सिंह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा विकास, 292 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी

raja-nahar-singh-stadium-devleopment


राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम कुछ वर्ष पहले फरीदाबाद की शान समझा जाता था लेकिन सरकारी और स्थानीय प्रशासन, नेताओं की अनदेखी की वजह से धीरे धीरे यह स्टेडियम खँडहर में तब्दील होता चला गया, कुछ सालों पहले इस स्टेडियम के पुनरुद्धार के लिए 115 करोड़ रुपये जारी किए गए थे लेकिन वो भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया, अब एक बार फिर हरियाणा सरकार ने नाहर सिंह स्टेडियम की सुध ली है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की पांचवीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें फरीदाबाद उपायुक्त व अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। इस बैठक में हरियाणा सरकार ने राजा नाहर सिंह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए  292 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.

हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं को विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना प्रदान करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद शहर में राजा नाहर सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण सहित इसे विश्व स्तरीय एकीकृत खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए आज लगभग 292 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत आउटडोर खेलों के लिए बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएंगे। साथ ही एथलेटिक ट्रैक, जोगिंग ट्रैक ओलंपिक साई स्वीमिंग पूल और साइकिल ट्रैक भी बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं, इंडोर खेलों के लिए भी अलग से ढांचागत निर्माण किया जाएगा।

बैठक में एनएच-3 फरीदाबाद में स्थित खेल क्लब के पुनर्विकास प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई। इसमें स्विमिंग पूल, कैफेटेरिया, विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट बनाए जाएंगे और साथ ही इंडोर खेल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस पर लगभग 83 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: