Followers

ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोडऩे के लिए मंजूर हुए 2 बड़े प्रोजेक्ट, 1530 करोड़ आएगा खर्च

east-faridabad-will-be-connected-to-west-faridabad


कल मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की पांचवीं बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में फरीदाबाद के विकास के लिए कई योजनाओं को मंजूरी मिली। इसी कड़ी में  ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोडऩे के लिए 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है। 

इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1530 करोड़ रुपये आएगी। ईस्ट फरीदाबाद से  वेस्ट फरीदाबाद (बडख़ल रूट) पर पाँच फ्लाईओवर, 5 यू-टर्न और अंखीर चौक (सूरजकुंड की तरफ से) पर एक कनेक्टिंग फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ, एप्रोच रोड, सविर्स रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को भी पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग 848 करोड़ की लागत आएगी।

इसी प्रकार, ईस्ट फरीदाबाद से वेस्ट फरीदाबाद (बाटा रूट) के प्रोजेक्ट पर भी लगभग 682 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें 4 फ्लाईओवर, 3 यू-टर्न, एक अंडरपास, और मस्जिद चौक पर मुल्ला होटल की ओर एक कनेक्टिंग फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ, एप्रोच रोड, सविर्स रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को भी पूरा किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: