उत्तर प्रदेश के हाथरस में कल एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई, स्थानीय प्रसाशन ने अबतक 121 लोगों के मृत्यु की पुष्टि की है, ये आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है, यह घटना हाथरस जिले के सिकंदराराऊ इलाके के रति भानपुर गाँव की है, इस हादसे में फरीदाबाद की दो और पलवल की एक महिला की मृत्यु हो चुकी है, घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
फरीदाबाद से सत्संग में गई दो महिलाओं की हाथरस हादसे में मौत हो गई, दोनों महिलायें बाटा चौक के पास रामनगर की रहने वाली थीं, दोनों का शव आज फरीदाबाद लाया जाएगा, पलवल के कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली चंद्रवती की भी इस हादसे में मृत्यु हो गई.
हाथरस में कल नारायण साकार उर्फ सूरजपाल का सत्संग था, इस कार्यक्रम में कई राज्यों से लाखों लोग पहुंचे थे, बाबा नारायण साकार जब सत्संग करके लौट रहे थे, तब उनकी 'चरण धूल' लेने को मारामारी मची। इस वजह से भगदड़ मच गई और सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई. इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देवप्रकाश माथुर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126, 223, 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, इस हादसे के बाद बाबा नारायण साकार अंडरग्राउंड हो गया है.
Post A Comment:
0 comments: