Followers

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालकर हवाबाजी करने वाले 2 युवकों पर पुलिस ने कसा क़ानूनी शिकंजा

faridabad-news-in-hindi


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश एवं डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालकर हवाबाजी करने वाले अपराधिक तथा असामाजिक तत्वों और इन पोस्ट को लाइक शेयर व इन पर कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है जो सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना प्रतिबंधित है क्योंकि इससे समाज में डर का माहौल पैदा होता है। हथियारों का प्रदर्शन करते हुए यदि किसी का फोटो सोशल मीडिया पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सकता है। आमजन से अनुरोध है कि वह किसी गैंगस्टर या अपराधी का सोशल मीडिया अकाउंट फॉलो ना करें। साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट डालते हैं और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने तिलपत के रहने वाले विक्की और शेरपुर खादर के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ ज्ञानी नामक 2 आरोपियों के खिलाफ पल्ला और भूपानी थाने में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई गई है। आरोपित सुरेंद्र के खिलाफ इससे पहले भी चोरी तथा स्नेचिंग के तीन मुकदमे दर्ज हैं। 

इसके साथ ही जिन्होंने अनजाने में इन पोस्ट को लाइक कमेंट शेयर किया था उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि आज के बाद सोशल मीडिया पर कोई भी इलीगल एक्टिविटी इनके द्वारा की गई तो पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना अपराध की श्रेणी में आता है है यदि कोई व्यक्ति हथियारों के साथ सोशल मीडिया के मंचपर अपनी तस्वीर साझा करता है उसके खिलाफ कानून कारवाई कर जेल भेजा जाएगा। आमजन भी  फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम के मो. 9999150000 पर सुचना दे सकते है। ऐसे  असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: