Followers

आज मिलेगा चुनाव चिन्ह, जूता-चप्पल और चूड़ियां से लेकर भिंडी-कटहल समेत 190 चिन्ह हैं

election-symbols-will-be-allotted-today

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहाकि भारत निर्वाचन की हिदायतों के अनुसार वीरवार को फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में आम लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जाएंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार निर्दलीयों के लिए 190 चुनाव चिन्ह के विकल्प दिए हैं। इस बार चुनाव चिन्ह के रूप में जूता-चप्पलें, जुराबे, कूड़ेदान, चूड़ियां, बालियां भी आवंटित की जाएंगी। चुनाव चिन्ह के रूप में जूता चप्पल, भिंडी, कटहल, तरबूज, भाला भी रखा गया है। इसके अलावा महिलाओं के श्रृंगार, फल, सब्जियां, किचन सामानों को भी जगह दी गई है।

श्रृंगार व किचन का सामान भी चुनाव चिन्ह में शामिल।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महिला उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आयोग ने श्रृंगार और किचन के सामान को भी चुनाव चिन्ह बनाया है। इनमें चूड़ियां, हीरा, कान की बालियां, मोतियों का हार, अंगूठी, लेडी पर्स की व्यवस्था की है। इसके अलावा ऊन व सिलाई, सिलाई मशीन, कैंची, घरेलू किचन के सामानों में फ्रिज, प्रेशर कूकर, ब्रेड टोस्टर, मिक्सी, माचिस की डिब्बी, लंच बॉक्स, गैस का चूल्हा आदि की व्यवस्था की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार नामांकन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के लिए कम से कम तीन चुनाव चिन्ह मांगे गए है। उनमें से प्राथमिकता के आधार पर किसी एक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। यदि एक ही चुनाव चिन्ह कई प्रत्याशियों द्वारा मांगे जाएंगे तो उसे ड्रा के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।

आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख चुनाव चिन्ह

एयरकंडीशन, आलमारी, सेब, ऑटो रिक्शा, गुब्बारा, बेल्ट, बेंच, दूरबीन, ब्लैकबोर्ड, बक्शा, डबल रोटी, ईंट, ब्रिफकेश, ब्रुश, बाल्टी, केक, कल्कूलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरम बोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, शतरंज, चिमनी, कोट, पैंट, टाई, फ्रॉक, कम्प्यूटर, कम्प्यूटर माउस, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली,द्वार घंटी, बिजली का खंभा, बांसुरी, फुटबाल खिलाड़ी, गन्ना किसान, अदरक, ग्रामोफोन, अंगूर, हरी मिर्च, हारमोनियम, हेडफोन, हेलमेट, माइक, कड़ाही, मूंगफली आदि चुनाव चिन्ह बनाए हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: