फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एनआईटी -1 फ़रीदाबाद में कुछ शरारती तत्वों द्वारा सरेआम शराब पीकर गाड़ी संख्या एचआर 87एच 7794 की खिड़कियों से बाहर निकलकर शराब की बोतल लहराते हुए हुड़दंगबाज़ी का वीडियो प्राप्त हुआ।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा उपरोक्त शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए वाहन संख्या एचआर 87एच 7794 का मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं 185/188,179,128(1) ,184/188 ,177 के तहत कुल 8500 /- रुपये का जुर्माना लगाया है.
डीसीपी ट्रैफिक ऊषा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार नज़र बनाए हुए है तथा भविष्य में यदि इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित वाहन मालिक के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
Post A Comment:
0 comments: