Followers

अपराधियों के लिए काल बनी फरीदाबाद पुलिस, इस वर्ष अबतक 1403 आरोपी गिरफ्तार, CP ने दी जानकारी

faridabad-police-arrested-1403-accused-in-this-year

फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर क्राईम डिटेक्शन के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, अवैध शराब इत्यादि के कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया जिसके चलते अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने में सफलता मिली। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक थाना में ग्रामप्रहरी व वॉर्ड प्रहरी नियुक्त किए गए, ग्रामप्रहरियों के द्वारा अपराधिक गतिविधियों (एनडीपीएस एक्ट, अवैध हथियार,अवैध शराब और जुआ) व अन्य अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो का डाटा एकत्रित किया गया है। जिससे वर्तमान में अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है। जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है ताकि समाज सट्टे के चंगुल में आने से बच सके। वही नशा समाज को खोखला कर देता है इसलिए पुलिस लगातार प्रयास करती है कि नशा तस्करी करने वाले आरोपियों की धर-पकड़ की जाए ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके। 

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अपराधी चाहे कितनी भी कोशिश करे परन्तु कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति को ध्वस्त करके उनके हौसले पस्त कर चुकी है और नशा तस्करों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

क्राइम डिटेक्शन: नशा तस्करी- 

क्राइम डिटेक्शन के मामले में इस वर्ष अब तक फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है जिसमें 109 मुकदमें दर्ज कर 114 आरोपियो को गिरफ्तार कर 115 किलो गांजा,28 किलो भुक्की, 63 ग्राम चरस, 61 ग्राम स्मैक और नशे के 15 इंजेक्शन बरामद किए गए है। 

अवैध हथियार:

इस वर्ष अभी तक अवैध हथियार रखने वाले आरोपियो के खिलाफ 150 मुकदमे दर्ज कर 159 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और उनसे, 145 देसी कट्टे और 119 कार्टेज बरामद कर आरोपियो को जेल भेजा गया

अवैध शराब:

अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष 384 मुकदमे दर्ज कर 401 आरोपीयो को गिरफ्तार कर 13984 बोतल अंग्रेजी, देसी व बियर की बोतल बरामद की गई। 

जुआ:

जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ 632 मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष 729 जुआ खेलने वालों के आरोपियों के कब्जे से करीब 20.62 लाख रुपए बरामद किए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: