Followers

फरीदाबाद में AAP को झटका, सैकड़ों समर्थक संग JJP में शामिल हुए नीरज प्रेमी

neeraj-premi-join-jjp

फरीदाबाद, 26 फरवरी। लोकसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी को फरीदाबाद में बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद एनआईटी से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नीरज प्रेमी ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। दिल्ली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी का पटका पहनाकर नीरज प्रेमी व उनके समर्थकों का जेजेपी में स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी में शामिल होने वाले सभी साथियों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। नीरज प्रेमी के पिता एलएस प्रेमी पार्षद चुनाव लड़ चुके है।

जेजेपी में शामिल होने के बाद नीरज प्रेमी ने कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रदेश के हित में किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हे जेजेपी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और फरीदाबाद में जेजेपी की और मजबूती के लिए पूरी मेहनत करेंगे। 

नीरज ने आम आदमी पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी के भी आरोप लगाए और कहा कि वे लंबे समय से आम आदमी पार्टी में बतौर हल्का अध्यक्ष काम कर रहे थे परन्तु पार्टी में हो रही लगातार अनदेखी से वे परेशान थे। वहीं जेजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण जाखड़ नें नीरज प्रेमी की ज्वाइनिंग को फरीदाबाद में जेजेपी के लिए एक बड़ी सफलता बताया। साथ ही उन्होंने इसका श्रेय जेजेपी हल्का अध्यक्ष हाजी करामत अली को भी दिया, जो कि निरंतर पार्टी को एनआईटी क्षेत्र में मजबूत करने का काम कर रहे है। इस मौके पर में मुख्य रूप से मानिक मोहन शर्मा, साहब सिंह विर्क, डॉ एलएस प्रेमी, अनिल बुंदेला ( वार्ड अध्यक्ष),  सत्येंद्र, जीतराम, विजेंद्र बोध, बॉबी बडोली, राजाराम, हरि सिंह, उदयराम, मनीष चौधरी, दौलत राम, डॉ शिवकुमार, हरीश, हंसराज  कमरुद्दीन, साहिल,धर्मपाल, ऋषि पाल, जुल्फा नंबरदार, लालजी यादव,देव, तरुण,छाटे प्रधान,सागर मावी,सहित सैकड़ो लोगो ने पार्टी ज्वाइन की!!

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: