Followers

मोहना में एक्सप्रेसवे पर कट के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

minister-krishnapal-gurjar-meet-minister-nitin-gadkari

जेवर-फरीदाबाद राजमार्ग पर मोहना गांव के समीप एक्सप्रेस वे पर उतरने और चढ़ने के लिए नए कट की आवश्यकता को लेकर मोहना व् आसपास के लोग कई महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसको संज्ञान में लेते हुए फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने गुर्जर ने बताया कि यह कट न केवल नागरिकों के लिए बेहतर संपर्क सुनिश्चित करेगा बल्कि इस क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा। गडकरी ने कट की आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई के चेयरमैन को निर्देश दिए हैं कि मौका मुआयना करें ताकि इस कट के बारे में निर्णय लिया जा सके।

आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर नए कट की आवश्यकता को लेकर मोहना में पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है, बीते 4 फरवरी को मोहना अनाज मंडी में महापंचायत भी हुई थी, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई नेता पहुंचे हुए थे. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: