Followers

2023 में 306 दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, अधिकतर पड़ोसी, रिश्तेदार, परिजन या दोस्त

Faridabad Police sent 306 rape accused in Jain in 2023 calender year.


Faridabad News: वर्ष 2023 में दुष्कर्म के मामलों में फरीदाबाद पुलिस ने 306 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, महिला विरुद्ध अपराधों का वर्कआउट पर्सेंटेज रहा 97 प्रतिशत। 

उक्त मामलों में विश्लेषण किया गया, जिसमें पाया कि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले ज्यादातर आरोपी,  दुष्कर्म पीड़िता के जानकार,  पड़ोसी, रिश्तेदार, परिजन व सोशल मीडिया के दोस्त, स्कुल बस ड्राइवर, चपरासी व झाड़ फूंक इत्यादि करने वाले पाए गए।- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य। 

दुष्कर्म के मामलों में मुख्य तरीका शादी का झांसा देना, नशीला पेय पदार्थ पिलाकर, जबरदस्ती, डरा धमकाकर, बहला फुसलाकर या वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करना पाया गया है। 

शादी करने के नाम पर झांसा देकर दुष्कर्म की 108 वारदातें होनी पाई गई है, वहीं महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की 50, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने की 37, डरा धमकाकर 22, बहला फुसलाकर 11, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 11, आपसी दोस्ती में 8, नौकरी देने का लालच देकर 5, घर में जबरदस्ती घुसकर 4, पैसों का लालच देने के 3, इलाज के दौरन डाक्टर द्वारा, झाड़ फूंक के नाम पर व अनैतिक देह व्यापार की एक-एक वारदात व गैंगरेप की एक वारदात सहित दुष्कर्म की 319 वारदातें सामने आई है। वर्ष 2023 में दर्ज मामलों में से 46 मामले झूठे  भी पाए गए। 

पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देश पर आंकड़ों का विश्लेषण करने पर सामने आया कि दुष्कर्म के मामलों में 159 आरोपी पीड़ित महिला के जानकार थे, 51 पड़ोसी, 26 रिश्तेदार, 10 परिजन, 8 इंस्टाग्राम के दोस्त, 2 कंपनी मालिक, 2 व्यक्ति स्कूल की गाड़ी का ड्राइवर या स्कूल में पानी सप्लाई करने वाला था। इसके अलावा 34 अनजान व्यक्तियों की भी संलिप्तता पाई गई।

उक्त मामलों के विश्लेषण के आधार पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार कम्युनिटी पुलिसिंग विंग, दुर्गा शक्ति, महिला पुलिस सहित फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वर्ष 2023 में फरीदाबाद पुलिस द्वारा करीब 450 जगरुकता प्रोग्राम कर करीब 1,25,000 महिलाओं, बच्चों, व बुजुर्गों सहित आमजन को इस प्रकार की आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। ताकि इस प्रकार के मामलों में कमी आए तथा हमारे समाज को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करके और बेहतर बनाया जा सके। सेफ सिटी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऑटो के यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन कराने वाले 14482 ऑटो के यूनिक कोड लगाए है। अब तक 16308 ऑटो के यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुके है। इस साथ ही 682 ई-रिक्शा पर भी यूनिक कोड लगाए गए है। 

सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा की टीम द्वारा फरीदाबाद के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। चिह्न्ति हॉटस्पॉट एरियाज में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही रेड डॉट फाउंडेशन ने फरीदाबाद में माह अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक सर्वे किया। पुलिस के साथ मिलकर स्कूल कॉलेज, पार्क, शिक्षण संस्थान इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं सहित आमजन को महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है। रेड डॉट फाउंडेशन वर्ष 2012 से अब तक भारत, केन्या, नेपाल और अन्य देशों में 50,000 से अधिक महिला विरुद्ध अपराधों से संबंधित रिपोर्ट एकत्रित की गई हैं।

महिला सुरक्षा व अन्य आपराधिक गतिविधियो  अंकुश लगाने के संदर्भ में फरीदाबाद में करीब 1031 कैमरे और 262 पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम स्कूल, कॉलेज, पार्क इत्यादि व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं और उनकी रिकॉर्डेड वाइस के माध्यम से आमजन को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाता है। इसके अलावा तीनों जॉन की छह दुर्गा शक्ति टीम व महिला थाना की टीम और कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा भी समय-समय पर छात्राओं और महिलाओं को महिला विरूध अपराध के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: