सम्पूर्ण भारतवर्ष में 15 अगस्त 77 वां स्वतंत्र दिवस के रूप में मनाया गया l रावल इंस्टिट्यूशंस में हमेशा ही राष्ट्रीय पर्वों और उत्सवों को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। हमेशा की तरह इस दिवस पर भी कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रावल इंस्टिट्यूशंस के एडमिनिस्ट्रेटर अनिल प्रताप ने ध्वजारोहण किया l छात्रों ने आज़ादी के जवानो की वीर गाथा को कविता, देशभक्ति गीत तथा भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया l छात्रों ने अपनी देशभक्ति की भावना को नृत्यों के द्वारा प्रदर्शित करके सभी का मन मोह लिया l छात्रों के एक ग्रुप ने एक सुन्दर पिरामिड बनाकर अपने साहस तथा कौशल का प्रदर्शन किया l
छात्रों ने पोस्टर के द्वारा भी देश की गुलामी से स्वतंत्रता तक के पूरे सफर को चित्रों पर अंकित किया l राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए अग्रणी रावल इंस्टिट्यूशंस में उपस्थित सभी ने राष्ट्र के प्रति सुरक्षा तथा सम्मान को कायम रखने की शपथ ली l डॉ राजेश तिवारी, निदेशक, RIM ने देश भक्ति की भावना से सराबोर होकर छात्रों को अपने देश के गौरव तथा गरिमा के बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया l रावल इंस्टिट्यूशंस के एडमिनिस्ट्रेटर अनिल प्रताप ने कहा आज का दिन बहादुरी, वीरता तथा शौर्य को नमन करने का दिन है आज का यह दिन देश के क्रांतिकारियों के अहम् योगदान तथा स्वर्णिम इतिहास के प्रति गर्व का दिन है l
Post A Comment:
0 comments: