Followers

बजट में अग्निवीर केंद्र, एकीकृत व बजट वृद्धि के लिए सतिंदर दुग्गल ने CM का आभार व्यक्त किया

ex-servicemen-expressed-gratitude-to-cm-for-agniveer-kendra-in-budget

हरियाणा के बजट में सरकार द्वारा 7 स्थानों पर एकीकृत सैनिक केंद्रों का प्रावधान करने, पूर्व सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग के बजट में 14 प्रतिशत वृद्धि करने व 20-20 करोड़ की लागत से हरियाणा प्रदेश में युवाओं के लिए अग्निवीर परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान खोलने का प्रावधान करने लिए सतिंदर दुग्गल, ज़िला संयोजक, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने श्री गोपाल शर्मा, ज़िला अध्यक्ष, श्री मूलचंद मित्तल महामंत्री व श्री मनजीत जांगड़ा विस्तारक फ़रीदाबाद भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की कार्य- कारिणी के सदस्यों फ्लाइंग ऑफिसर दया शर्मा, पी सी गौड़,अमन वत्स,नरेश गौतम, सुभाष कौशिक,कैप्ट चौहान, जय प्रकाश भाटी, समरपाल, आर पी चुग, कैप्ट सिंह, पूर्व वेटेरन राणा, रतनलाल व वरिष्ठ पूर्व सैनिक भीम सिंह के साथ मुखमंत्री का आभार व्यक्त किया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: