Followers

फरीदाबाद: जिला परिषद के 80 और ब्लाक समिति सदस्यों के लिए 123 फार्म दाखिल, सरपंचों के लिए 609

faridabad-panchayat-election-nomination-news-update
File Photo

फरीदाबाद,10 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आज वीरवार को पंचायत चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के चौथे दिन सदस्य जिला परिषद सदस्यों के लिए 80 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। जबकि पंचायत समिति सदस्यों के लिए अब तक 123 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज वीरवार को पंचायत समिति सदस्यों के लिए फरीदाबाद ब्लाक से अब तक 29 बल्लबगढ ब्लाक से 58और तिगावं ब्लाक से 36 लोगों ने फार्म जमा करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है । उन्होंने आगे बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन प्रकिया के दौरान नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: