Followers

2 दिन फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

entry-of-heavy-vehicles-will-be-prohibited-in-faridabad-on-27-28-oct

फरीदाबाद: शहर में वीवीआईपी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसी के चलते कुछ रूट्स का डायवर्सन किया गया है तो वही फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश भी रहेगा वर्जित। वीवीआइपी के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी नजर।

27 अक्टूबर को सेक्टर 12 में होने वाली पब्लिक रैली के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुछ रूट पर, रैली में जाने वाले व्यक्तियों के अलावा, आम आवागमन बंद रहेगा, जैसे कि सूरजकुंड से अनंगपुर चौक मानव रचना, सिद्धदाता आश्रम, अनखीर गोल चक्कर, एशियन हॉस्पिटल से  बड़खल चौक फ्लाईओवर के नीचे से राइट ओल्ड चौक, ओल्ड चौक से सेक्टर 17 बाईपास वाले रूट पर वीवीआईपी के आगमन के दौरान आम आवागमन बंद रहेगा।

बाईपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर 15a की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआइपी आगमन के दौरान आम आवागमन के लिए बंद रहेगा। सेक्टर 12 रैली स्थल पर पत्रकार बंधुओं के लिए सेंट्रल थाने की बाउंड्री के साथ से बने गेट से एंट्री होगी।

  • पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहन, दिल्ली या दिल्ली से आगे जाने के लिए, वाहन चालक केजीपी व केएमपी का करें उपयोग।
  • वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 27 और 28 अक्टूबर को फरीदाबाद मे भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित।
  • पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहन, दिल्ली या दिल्ली से आगे जाने के लिए, वाहन चालक केजीपी व केएमपी का करें उपयोग।
  •  27 अक्टूबर को दोपहर 1:00 से 4:00 तक तथा शाम को 6:00 से 10:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे व दिनांक 28 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से सुबह 10:30 बजे तक शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेंगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: