Followers

27 को फरीदाबाद में 'जन उत्थान रैली' को सम्बोधित करेंगे अमित शाह, DC ने लिया तैयारियों का जायजा

amit-shah-jan-utthan-rally-in-faridabad

फरीदाबाद, 23 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार, 27 अक्टूबर को फरीदाबाद आ रहे हैं। गृह मंत्री शाह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन उत्थान रैली को भी संबोधित करेंगे। रैली के आयोजन को लेकर की जा रही व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और डीसी विक्रम सिंह सहित तमाम पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने सेक्टर -12 स्थित हेलीपैड मैदान में होने वाली रैली स्थल का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली स्थल पर वीवीआईपी, वीआईपी स्टेज, प्रेस गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा ओबी वैन स्थानों के निर्धारण निरीक्षण सहित रैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्था को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस एमसीएफ, एफएमडीए सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के बाद लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी को जहां दायित्व सौंपा है, वह निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उनके अनुरूप सभी जिला विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की 30 अक्टूबर तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है। तमाम अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद मुस्तैद रहे।

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने वीआईपी रूट, वीवीआईपी रूट, क्यूआरजी हॉस्पिटल, ओल्ड फरीदाबाद चौक, सेक्टर -14, सेक्टर -17 रोड आदि रूट का निरीक्षण किया और वहां पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। हेलीपैड, रैली स्थल, मुख्य स्टेज, वीआईपी स्टेज, प्रेस गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज स्थल और गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने तथा आमजन के बैठने के स्थानों पर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी आपसी तालमेल करके आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो बारे बारीकी से समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एडीसी अपराजिता को प्रशासन द्वारा और डीसीपी नितीश अग्रवाल को पुलिस विभाग के लिए रैली का ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल, किरण पाल खटाणा, चंडीगढ़ मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी महाबीर प्रसाद, संयुक्त सचिव एवं मीडिया नोडल अधिकारी सतबीर मान, डीसीपी हेडक्वार्टर मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान सहित पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी साथ रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: