Followers

छोटी सी उम्र में 250 से अधिक मेडल जीतने वाले प्रियांशु का हत्यारोपी गिरफ्तार, जानें मर्डर की वजह

priyanshu-murder-case-cia-dlf-arrested-accused-ajay
दाएं मृतक प्रियांशु बाएं हत्यारोपी अजय 

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की टीम ने 2 दिन पहले चाकु से हमला करके की गई प्रियांशु की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अजय है जो चावला कॉलोनी का रहने वाला है जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है और प्रियांशु के साथ ही सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में प्रैक्टिस करता था। 

प्रियांशु राष्ट्रीय स्तर का एथलीट था और खेल परिसर में प्रैक्टिस करता था। मंगलवार शाम आरोपी का प्रियांशु के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और इसी बात को लेकर आरोपी ने प्रियांशु की हत्या करने की योजना बनाई और प्रैक्टिस करने के पश्चात जब प्रियांशु ग्राउंड से वापस अपने घर संजय कॉलोनी जा रहा था तो आरोपी ने अपनी साइकिल से प्रियांशु की साइकिल का पीछा किया और पारसनाथ सिटी मॉल के पास उसकी साइकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया और प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया जिससे प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रियांशु को अस्पताल पहुंचाया लेकिन प्रियांशु की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस द्वारा प्रियांशु का पोस्टमार्टम करवा कर उसके शव को परिजनों के हवाले किया गया। घटनास्थल से पुलिस द्वारा आरोपी तथा प्रियांशु की दो साइकिल बरामद की गई है। पुलिस थाना सेंट्रल में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। 

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए और क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर मामले में शामिल आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने झगड़े के चलते प्रियांशु की हत्या की थी। मामला में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उससे वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया जाएगा। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: