Followers

मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराना जरूरी लेकिन अनिवार्य नहीं : परमजीत चहल SDM

Linking Voter ID Card with Aadhar Card is not necessary, Says SDM Paramjeet Singh Chahal
linking-voter-id-card-link-with-aadhar-is-not-necessary

फरीदाबाद, 06 सितंबर। एसडीएम कम निर्वाचक पंजीयन अधिकारी परमजीत चहल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मतदाता के प्रमाणीकरण के लिए मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार कार्ड नंबर से जोड़ा जा सकता है। परन्तु यह वोटर की इच्छा पर निर्भर करता है। 

भारत निर्वाचन के आयोग की हिदायतों के अनुसार यह कार्य गत 01 अगस्त से शुरू किया हुआ है। जिसमें सुपरवाइजर तथा बीएलओ द्वारा गत अगस्त माह में डोर टू डोर सर्वे भी किया गया है। एसडीएम परमजीत चहल इस कार्य की आज समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी तथा सुपरवाइजर भारत निर्वाचन आयोग की द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। एसडीएम परमजीत चहल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल करके मतदाताओं के प्रमाणीकरण के लिए उनके पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य करें परन्तु वोटर कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है। आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने का निर्णय पूर्ण रूप से वोटर का ही होगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी आपस में  बेहतर तालमेल करके इस कार्य को क्रियान्वित करें। 

उन्होंने अधिकारी को कहा भी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते तथा सभी अधिकारी द्वारा निवर्तमान पार्षदों, आरडब्लूए सोसायटियों, सिविल  सोसायटियों, सेक्टर वासियों, एनजीओ प्रतिनिधियों की भी इस कार्य को करने के लिए सहायता ली जा सकती है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक भी करें।

एसडीएम परमजीत चहल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपने मतदाता कार्ड को अपने आधार कार्ड से जुड़वाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। इसमें किसी प्रकार से निजता के अधिकार का हनन नहीं किया जाएगा। परन्तु कोई भी वोटर इस कार्य को करने के लिए बाध्य नहीं है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: