Followers

फूहड़ता के लिए मशहूर करण जौहर ने अरबों कमाने के लिए बनायी ब्रह्मास्त्र फिल्म, लेकिन की ये गलती

Brahmastra is a film make by Dharma Production Karan Johar and others acted by Ranbir Kapoor, Alia Bhattand Amitabh Bachchan etc

 karan-johar-dharma-production-film-brahmastra-boycott

Bollywood News: करण जौहर फूहड़ता के लिए मशहूर हैं, अपने शो कॉफी विथ करण में वह अभिनेता और खासकर अभिनेत्रियों से उलूल जुलूल सवाल पूछते हैं और उनके अधिकतर सवाल से-क्स से सम्बंधित होते हैं ताकि अखबारों में ये सुर्खियां बनें और उनके शो को TRP मिले। 

अब करण जौहर ने पैसे कमाने के लिए हिन्दुओं की आस्था से जुड़े ब्रह्मास्त्र शब्द का इस्तेमाल करके एक फिल्म बनायी है और अरबों खरबों रुपये कमाने का सपना देखा है लेकिन उन्होंने फिल्म में कई गलतियां कर दी हैं और ब्रह्मास्त्र का मतलब ही बदल दिया है। 

अब तक हिन्दू लोग ये समझते थे कि ब्रह्मास्त्र भगवान ब्रह्मा का अस्त्र है और जब ब्रह्मा जी किसी की तपस्या से खुश होते थे तो उसे आशीर्वाद स्वरुप ब्रह्मास्त्र अस्त्र देते थे, लेकिन इस फिल्म में बताया गया है कि जल, अग्नि, वायु प्राचीन काल से हमारे बीच कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो अस्त्रों में भरी हुई हैं, ये कहानी है इन सारे अस्त्रों के देवता ब्रह्मास्त्र की और एक ऐसे युवक की जो ब्रह्मास्त्र की किस्मत का सिकंदर है शिवा। (ये ट्रेलर में अमिताभ ने खुद बोला है और यकीन ना हो तो आप ट्रेलर देख सकते हैं)

अब आप सोचिये जिस ब्रह्मास्त्र को हम ब्रह्मा जी का अस्त्र जानते हैं उसे कोई और मतलब दे दिया गया है और फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर उर्फ़ शिवा को ब्रह्मास्त्र की किस्मत का सिकंदर बताया गया है। यह एक तरह से ब्रह्मास्त्र का अपमान है। ब्रह्मास्त्र की किस्मत का कोई सिकंदर नही होता वह तो खुद लोगों की किस्मत लिखता है। ब्रह्मा जी तो सुनिया की किस्मत लिखते हैं लेकिन फिल्म में सब कुछ बदल दिया गया है और ब्रह्मा जी का तो नाम ही नहीं है। 

अब देखते हैं कि ब्रह्मास्त्र का अर्थ बदलकर और उसका अपमान करके क्या करण जौहर और उनके साथी निर्माता और तमाम कलाकार अरबों रुपये कमा पाते हैं, वैसे तो अभी से फिल्म का बॉयकॉट अभियान चल रहा है लेकिन करण जौहर को लग रहा है कि ब्रह्मास्त्र नाम सुनकर हिन्दू लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में टूट पड़ेंगे और ये लोग जमकर पैसे कमाएंगे। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: