Followers

Faridabad: सरकारी स्कूल के छात्र दीपू ने पास की NEET परीक्षा, गौभक्त विपुल कौशिक ने दी बधाई

gaubhakt-vipul-kaushik-congratulated-deepu-for-neet-exam

Faridabad News: अब फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी कठिन परीक्षाएं पास करने लगे हैं, सेक्टर 7 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र दीपू ने कठिन परिश्रम करके NEET परिक्षा पास की है। 

दीपू की इस उपलब्धि से प्रभावित होकर बल्लभगढ़ के गौभक्त विपुल कौशिक आज उनके घर पहुंचे और दीपू को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। समाजसेवी विपुल कौशिक ने कहा कि सरकारी स्कूलों की अब तस्वीर बदल रही है, इसके चलते सरकारी स्कूल में पढ़कर भी बच्चे आगे बढ़ रहे हैं, दीपू ने बिना कोचिंग के ही NEET परिक्षा पास कर ली, उनके 720 में से 619 नंबर आये हैं। 

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा गौतम और टीचर योगेश राठी भी मौजूद थे, उन्होंने भी छात्र दीपू की तारीफ करते हुए कहा कि दीपू शुरू से ही पढ़ने में अच्छा रहा है और स्कूल में उसका अच्छे से मार्ग दर्शन किया गया यही वजह है कि बच्चे ने बिना कोचिंग के ही NEET में अच्छा रैंक हासिल किया है। 

इसी स्कूल के एक अन्य छात्र सौरभ ने JEE Main में 80 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं और एक अन्य छात्र ने NCC में बेस्ट कैडेट बनने की उपलब्धि हासिल की है। तीनों छात्रों का समस्त स्टाफ ने सम्मान किया ताकि अन्य छात्रों को भी कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा मिले। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: