Followers

रावल इंस्टीटयूशन में मनाया गया 'इंजीनियर दिवस', कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

engineers-day-celebrated-in-rawal-Institution

जकोपुर स्थित, रावल इन्स्टिटूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा 15 सितम्बर 2022 को एम. विश्वरैया के सम्मान में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया गया।  इस  आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आत्म विश्लेषण, बेहतर समझ ,स्वप्रेरणा और आपसी समन्वय जैसे गुण विकसित करना था। इस अवसर पर RIET ने भविष्य के इंजीनियर के कौशल निर्माण के लिए पोस्टर प्रदर्शनी ,वीडियो प्रदर्शनी और माडल/प्रोजेट प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

इन प्रतियोगिओं में अन्य कॉलेज  के छात्रों भी भागीदारी रही।  इन प्रतिस्पर्धा के अंत में पोस्टर प्रदशनी में दीक्षा ने प्रथम और स्वाति व  टीम ने दूसरा; वीडियो  प्रदर्शनी में रीया ने प्रथम और सुप्रिया ने दूसरा जबकि मॉडल /प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में शिवम ने प्रथम और राकेश दास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। RIET की तरफ से बच्चों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए प्रशस्ति पत्र , ट्रॉफी और नकद राशि प्रोत्साहन के रूप मे दी गई। इस मौके पर छात्रों को आधुनिक भारत के निर्माण में विश्वरवाय की उपलब्धियों और योगदान को दर्शाने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया ।

डा• हमबीर सिंह डाइरेक्टर, रावल इन्स्टिटूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थीयो को  एम. विश्वरैया को अपना आदर्श मानते हुए अपने  उद्देश्य पर अग्रसर रहना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के अनुसार कौशल विकसित करने चाहिए। इस अवसर पर श्रीमान अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक, रावल इन्स्टिटूशन , डा०राजेश तिवारी, निदेशक ,रावल इन्स्टिटूट ऑफ मैनेजमेंट व डा० सोनल छाबड़ा, प्रिंसीपल रावल कालेज ऑफ एजुकेशन  उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन श्रीमान सुनील सिवाच ,संयोजक के धन्यवाद प्रस्ताव  के साथ हुआ।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: