Followers

Faridabad News: दीपक जालिम ने पेट्रोल डालकर फूंकी कार, मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी भी दी गई

deepak-Jalim-lit-a-car-in-budhaina-village-faridabad

Faridabad News: फरीदाबाद के बुढ़ैना गाँव में एक कार फूंक दी गई और ऐसा फूँका गया है कि इसमें कुछ बचा नहीं, सबकुछ जलकर राख हो गया, ये घटना बीते शनिवार रात की है, इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, जलाई गई गाड़ी का नाम Harrier है और 2019 मॉडल है, यानि ज्यादा पुरानी नहीं है, ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. क्योंकि बगल में ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. गाड़ी मालिक ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी.

गाड़ी मालिक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 'गाँव के ही रहने वाले दीपक उर्फ़ जालिम ने पेट्रोल छिड़ककर गाड़ी में आग लगाई, मेरा उससे कोई-लड़ाई झगड़ा भी नहीं था, फिर उसने ऐसा क्यों किया समझ नहीं आ रहा है, उन्होंने कहा, सीसीटीवी में दीपक गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कते हुए दिखाई दे रहा है. गाड़ी मालिक ने बताया कि मैं रात लगभग 10 बजे जिम से आया और घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर दिया। रात में लगभग 1 बजे पटाखे फूटने जैसी आवाज आई, बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी में आग लगी हुई थी और वो जल रही थी. उन्होंने कहा, मैं और मेरी पत्नी ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ पाई. फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, दमकल मौके पर पहुँची और आगपर काबू पाया गया, तबतक गाड़ी चारों तरफ से जल चुकी थी. मौके पर पुलिस प्रसाशन भी पहुंचा था.

उन्होंने कहा, जब हमने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो गाँव का ही रहने वाला दीपक उर्फ़ जालिम गाड़ी में आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, इस मामलें में पुलिस ने दीपक जालिम को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी मालिक ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दीपक ने दो और लोगों का नाम लिया है, जो गाड़ी जलाने की साजिश का हिस्सा थे, एक का नाम डालू है और एक का नाम रॉकी है.

गाड़ी मालिक ने बताया कि दीपक के भाई रॉकी ने व्हाट्सअप कॉल करके गोली मारने की धमकी भी दी है, मैसेज भेज कर कह रहे हैं कि "गाड़ी से शुरुआत की है अब इंसान से करेंगे। नीचे देखिये पूरा वीडियो।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: