Followers

हापुड़ कोर्ट के बाहर फरीदाबाद के लखन भड़ाना की गोली मारकर ह्त्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

crime-branch-arrested-lakhan-bhadana-murder-case-accused

 फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राजीव कुमार व उनकी टीम ने एक महीने पहले हापुड़ कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर की गई लखन की हत्या के मामले में आरोपी भोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली की लखपत कॉलोनी का रहने वाला है। 

क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि हापुड़ केस का आरोपी भोला बार्डर ऐरिया फरीदाबाद में आयेगा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने पल्ला एरिया से आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1 देसी कट्टा तथा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2019 में लखन ने आरोपी भोला के एक साथी की हत्या कर दी थी। उस केस में आरोपी लखन को पेश करने के लिए जब हापुड़ कोर्ट ले जाया गया तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हापुड़ कोर्ट के गेट पर गोलियां मारकर लखन की हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी की हत्या का बदला लेने के लिए ही लखन की हत्या की थी। लखन भड़ाना फरीदाबाद के अनगंपुर का निवासी था.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर हापुड़ थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में यूपी पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा हापुड़ पुलिस को सूचित किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: