Followers

Faridabad: गरीब जनता को बांटे जाने वाले गेंहू की हो रही थी कालाबजारी, CM फ़्लाइंग ने मारा छापा

cm-flying-raid-on-ration-dipo

15 सितंबर 2022 को एक गुप्त सूचना मिली कि जवाहर कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद में वेद प्रकाश पुत्र पुरुषोत्तम लाल के नाम एक सरकारी राशन की दुकान अलाट है जिसको परमानंद उर्फ भोला नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है। राशन डिपो संचालक द्वारा सरकारी राशन के गेहूं को प्राइवेट प्लास्टिक बैगों में भरकर स्थानीय बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही है। यदि फौरी रेड की जाए तो सरकारी राशन के गेहूं की कालाबाजारी का मामला सामने आ सकता है।

प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता निरीक्षक जगदीश की टीम द्वारा संदीप निरीक्षक एवं अखिल उप निरिक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद के साथ वेद प्रकाश उपरोक्त के राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। रिकॉर्ड अनुसार इस राशन डिपो पर केवल 91 बैग 45.5 क्विंटल गेहूं होने चाहिए थे लेकिन वहां पर 91 बैगो के अतिरिक्त 265 बैग ( 132.5 क्विंटल) सरकारी राशन का गेहूं अधिक रखा मिला।

265 बैगों में से 106 बैग गेहूँ को कालाबाजारी के लिए अन्य प्लास्टिक बैगों में भरकर रख हुआ था। इस बारे राशन डिपो पर मौजूद परमानंद भोला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस संबंध में संदीप निरीक्षक खाद्य एवम आपूर्ति विभाग फरीदाबाद की तहरीर पर स्थानीय पुलिस थाना सारण में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कराया गया है। मौका से परमानंद उर्फ भोला को हिरासत में लेते हुए 265 बैग सरकारी राशन के गेहूं को भी कब्जा में लिया गया है जी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: