रावल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले नए छात्रों के लिए ओरियंटेशन डे (प्रारम्भ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीबीए, बीसीए, बीएचएमसीटी और एमबीए के प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। डॉ भावना स्याल, एसोसिएट डीन, रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने संस्थान में नए छात्रों का स्वागत किया.
सुश्री दिव्या ने छात्रों को इंस्टिट्यूशन इंस्टिट्यूट की आचार संहिता, नियमों और उपलब्धियों से परिचित कराया। उसके बाद मेंटरशिप, ग्रीवेंस सेल, रैगिंग और कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं और स्कॉलरशिप के बारे में बताया। सभी प्राध्यापकों ने अपने प्रकोष्ठ का परिचय दिया जैसे इको क्लब, वूमेन सैल, लीगल सैल, प्लेसमेंट सैल, स्पोर्ट्स के कार्यों और गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।
डॉ राजेश तिवारी, निर्देशक RIM ने कहा कि शुरुवाती समय छात्रों के लिए चुनौतियों से भरा होता है लेकिन आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़ पर आगे बढ़ने का हौसला देता है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हर रोज नए बदलाव हो रहे हैं इसके लिए अपने आपको अपडेट रखना जरूरी है एक विद्यार्थी के लिए जितना जरूरी किताब को पढ़ना है उतना ही इंडस्ट्री पर नजर रखना भी जरूरी है ।इस अवसर पर अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक RI, डॉ हंबीर सिंह, निर्देशक RIET तथा डॉ सोनल छाबड़ा, प्रिंसिपल RCE उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: