Followers

कई लोगों के शरीर का नाश कर देता ये नशा, लेकिन पुलिस ने कर दिया इसका ही नाश

drug-destroyed-in-faridabad-by-police

Faridabad News: नशा हर साल लाखों लोगों के शरीर का नाश कर देता है, कई लोग बर्बाद हो जाते हैं लेकिन पुलिस ने एक अच्छा काम करते हुए तमाम मुकदमों में बरामद किये नशे का नाश कर दिया। 

जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह, एसीपी मुख्यालय अभिमन्यु गोयत, एसीपी तिगांव सुरेंद्र श्योराण, एसीपी सेंट्रल महेंद्र सिंह, एसीपी बल्लभगढ़ मनीष सहगल, एसीपी सराय देवेंद्र सिंह, एसएचओ थाना तिगांव अशोक कुमार सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में भसरावली से अमित और मनोज मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में विभिन्न 68 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। इन मुकदमों में फरीदाबाद पुलिस के 64 मुकदमों में जप्त किया गया नशीला पदार्थ शामिल है। फरीदाबाद के जीआरपी थाने के 4 मुकदमें शामिल है। 

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा (कमेटी चेयरमेन) की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 68 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ इस प्रकार है -

गांजा-83.584 किलोग्राम, स्मैक -315 ग्राम, नशीले इंजेक्शन-238.

नष्ट किए गए उपरोक्त मादक पदार्थों  पुलिस द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थ भी शामिल है जिन्हें कई वर्षों से नष्ट नहीं किया गया था। वर्ष 2022 में फरीदाबाद पुलिस थानों द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया गया था। उपरोक्त सभी मादक पदार्थों को प्रक्रिया के तहत आग लगा कर नष्ट किया गया है।

श्री विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि मालखाने में जगह खाली हो सकेगी जिससे माल खाने में भंडारण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नशा इंसान को धीरे धीरे अपराधी बना देता है। नशीले पदार्थ मनुष्य के शरीर के साथ-साथ उसको मानसिक रूप से भी अपाहिज बना देते हैं इसीलिए नागरिक नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत संगत में पड़कर या शौकिया तौर पर नशे का सेवन शुरू करते हैं परंतु बाद में उन्हें इसकी लत लग जाती है जिसके पश्चात इसकी आदत छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए पहले दिन से ही इससे दूर रहना चाहिए ताकि आपके आने वाले भविष्य को नशे से दूर रख कर उज्जवल बनाया जा सके। पुलिस आयुक्त ने कहां कि नशा बर्बादी का घर है और युवा नशे के सेवन और बुरी संगत से बचें ।

कोई भी व्यक्ति नशे के सेवन करने वाले को या नशे का व्यापार करने वाले के बारे में 9050891508 पर सूचना दें सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशे की व्यापार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: