Followers

रावल इंस्टीट्यूशंस ने किया एक ऑनलाइन प्लैट्फ़ॉर्म से समझौता, छात्रों को मिलेगा लाभ

rawal-institutions-tied-up-with-an-online-platform

जकोपुर स्थित, रावल इंस्टीट्यूशंस हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार रहता है। रावल इंस्टीट्यूशंस आज तेजी से बदलती तकनीक और उनसे आने वाली परेशानी के लिए छात्रों को समय से पूर्व तैयार करता है। रावल इंस्टीट्यूशंस ने इस दिशा में एक प्रणाली विकसित की है। उसी प्रणाली में समय की माँग के अनुसार ऑनलाइन विडीओ रेज़ूम की सार्थकता को समझते हुए Zaphire, जो की एक ऑनलाइन प्लैट्फ़ॉर्म है के साथ समझौता पत्र हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते में निहित मापदंडों के साथ छात्रों को विडीओ रेज़ूम, इंटर्न्शिप, नौकरी जैसी सुविधाओं के साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। 

अनिल प्रताप सिंह प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने बात करते हुए कहा कि "संस्थान छात्रों को आज के परिवेश ओैर आने वाले समय के नौकरी व उद्यमिता के लिए कौशल प्रदान करने  के लिए तत्पर रहता है। इस तैयारी की लिए इससे पहले संस्थान ने Institute for Industrial Development , Bosch , Luneblaze, Exceleator , Cantilever, Froyo Technology,  CADD Centre ,Imarticus Learning Pvt. Ltd.,Testbook Edu Solutions Private  Limited, PEPCODING Education Pvt. Ltd. (OPC) जैसे अन्य कम्पनीओं के साथ समझोता पत्र हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।" इस अवसर पर, डॉ. हम्बीर सिंह, निदेशक, RIET ने योगेश शर्मा, प्रबंधक, CRIC के इस दिशा में वर्ष 2021 से  किए गए कार्य -विभिन्न संगठनों से जुड़ने और उनसे हो रहे विभिन्न सहयोगों को दिशा-निर्देश देने के काम की सराहना की।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: