फरीदाबाद के छायंसा गाँव में आज सुबह एक युवक की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई है, 27 वर्षीय राहुल भाटी नाम के युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, ईलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मृत्यु हो गई. राहुल पुत्र राजकुमार छायंसा का रहने वाला था, बदमाशों ने युवक को गोली क्यों मारी? अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.
राहुल भाटी आज सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे अपने घर से लगभग 40 मीटर दूर बैठकर दातुन ( ब्रस ) कर रहा था, इसी दौरान कार से सवार होकर 2-3 व्यक्ति आये और राहुल भाटी पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाने लगे, राहुल कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाशों ने उसपर कई गोलियाँ बरसा दी. एक चश्मदीद महिला ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए ये जानकारी दी. राहुल भाटी पर गोलियाँ बरसाकर बदमाश भागने लगे, गाँव के कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर ईंट-पत्थर चलाये तब तक वह निकल चुके थे.
चश्मदीद के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने राहुल भाटी को 'पॉइंट ब्लैंक रेंज' अर्थात बिल्कुल नजदीक से गोली मारी, आनन-फानन में लोग राहुल को लेकर सर्वोदय हॉस्पिटल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, पोस्टमार्टम के लिए शव को बीके हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है, घटनास्थल पर भारी पुलिसबल मौजूद है. एसीपी सुरेंद्र श्योराण भी सर्वोदय हॉस्पिटल पहुंचे थे.
मृतक राहुल भाटी अभी महज 27 वर्ष का था, 3-4 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, 2 बेटियां हैं, परिवार वालों का रो-रोकर बुराहाल है. राहुल के माता-पिता वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे, अब वो लौट रहे हैं, उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा।
Post A Comment:
0 comments: