Followers

इन दोनों नेताओं के शामिल होने के बाद फरीदाबाद में काफी मजबूत दिखने लगी जेजेपी

jjp-strong-in-faridabad-after-deepak-chaudhary-and-pappi-joining

फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी ( JJP ) की ताकत बढ़ती जा रही है, पहले जजपा का ज्यादा असर नहीं दिखता था लेकिन जबसे बल्लभगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी और फरीदाबाद बड़खल के कद्दावर नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ पप्पी जजपा में शामिल हुए हैं, तबसे जजपा पार्टी काफी मजबूत दिखने लगी है.

इन दोनों नेताओं के जजपा में शामिल होने के बाद भाजपा के भी हजारों कार्यकर्ता जो पहले इन दोनों नेताओं के समर्थक हुआ करते थे, वह भी अब जजपा के साथ जुड़ गए हैं और जजपा की रैलियों में भारी भीड़ भी दिखने लगी है, जिसकी वजह से अन्य पार्टियों की नींद उड़ गई है.

इसी हफ्ते प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने बड़खल विधानसभा में अपने दफ्तर पर एक भव्य पार्टी कार्यक्रम किया, जिसमें हजारों समर्थक शामिल हुए और दीपक चौधरी ने भी बल्लभगढ़ में विशाल जनसभा कर के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को खुश कर दिया। अब जननायक जनता पार्टी फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भी अपनी पूरी ताकत से लड़ सकती है और कई सीटें जीत सकती है.

बल्लभगढ़ से वार्ड नंबर-41 और बड़खल से वार्ड नंबर-22 जजपा की 2 सीटें पक्की दिखाई दे रही हैं, अगर अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जाएगा तो कई और सीटें जजपा के खाते में जा सकती हैं. 

अक्सर देखने में आ रहा है कि भाजपा से जो लोग भी नाराज हो रहे हैं वह JJP में शामिल हो रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि JJP ही आगे हरियाणा का भविष्य बनेगी.

अगर दीपक चौधरी और प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी की बात करें तो यह दोनों भी पहले भाजपा से जुड़े थे लेकिन भाजपा में उनकी प्रतिभा को पहचाना गया इसलिए दोनों नेता JJP में है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: