Followers

ब्रांडेड पैकेट में नकली तम्बाकू और गुटखा पैक कर बेंचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 13 क्विंटल माल बरामद

faridabad-police-arrested-3-accused-selling-fake-pan-masala

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नितीश अग्रवाल के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाही करते हुए थाना धौज प्रबंधक इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की टीम ने गांव नेकपुर में नकली पान मसाला पैक कर बेचने वालों का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों में जितेंद्र उर्फ जीतू, राहुल और पप्पू का नाम शामिल है। आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी गाजीपुर रोड, दुसरा आरोपी राहुल उत्तर प्रदेश के आगरा जमुना गली का और तिसरा आरोपी पप्पू उत्तर प्रदेश, आगरा जिले के गांव ननोता का रहने वाला है। 

थाना प्रबंधक महेंद्र पाठक को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी जितेंद्र के घर गांव नेकपुर में रेड कर तंबाकू, चुना, आलोक तंबाकू पाउच और पाउच पैक करने वाली 3 मशीनों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास करीब 13 क्विंटल नकली तम्बाकू, चूना और पान मसाला बरामद हुआ, इसके अलावा खुले तम्बाकू के 5 कटटे, सफेद चूने की डिब्बीयाँ के 11 कटटे , पैकिंग करने वाली 3 मशीनें, वजन करने वाली 1मशीन (कांटा) , कट्टे सीलने वाली मशीन, 53 कटटों में 560.700/-किलो तम्बाकू, खाली पाऊच 209.100 किलो के 8 कटटे, तम्बाकू 181.600 किलो तथा सफेद चूना 465.500 किलो बरामद किया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से आरोपी जितेंद्र उर्फ जीते के घर में आलोक तम्बाकू के नाम से तंबाकू पुड़िया पैक कर नोएडा और फरीदाबाद में बेचने का काम कर रहे थे। आरोपी राहुल मैट्रियल लाने और बेचने का काम संभालता है। पूछताछ के बाद आरोपी जितेंद्र उर्फ जीते और पप्पू को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी राहुल को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: