Followers

CLAT में अच्छे रैंक लाकर NLUs में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स का Career Launcher ने किया सम्मान

Career Launcher Faridabad (Sector-15) is the best place to prepare for entrance exams for CLAT, CAT, BBA, LAW, MBA-CAT, LAW-CLAT, IPM-IIMs, BOARD+CUET

career-launcher-sector-15-faridabad-offers-coaching-for-clat

फरीदाबाद: Career Launcher संस्थान ने सराय स्थित होटल The Lalit में Law Achievers Meet -2022 का आयोजन किया जिसमें CLAT (Common Law Admission Test) में अच्छे रैंक लेकर देश की करीब 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी/कॉलेज में एडमिशन पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया और CLAT की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। 

इस अवसर पर Career Launcher, Sector 15 Branch के दोनों डायरेक्टर दीपक मैदान और जितिन अरोड़ा और इंस्टिट्यूट का पूरा स्टाफ मौजूद था। यह प्रोग्राम करीब दो घंटे तक चला। CLAT टेस्ट क्लीयर करने वाले स्टूडेंट और उनके रैंक की डिटेल नीचे दी गयी है। 
 

इस अवसर पर CLAT टेस्ट क्लीयर करने वाले  स्टूडेंट्स को गिफ्ट और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया जिसकी वीडियो नीचे दी गयी है -

 

इस अवसर पर CLAT टेस्ट क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स के साथ साथ CLAT की तैयारी करने वाले स्टूडेंट भी मौजूद थे, CLAT टेस्ट क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स ने टेस्ट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के सवालों का जवाब देकर उनका मार्गदर्शन किया और सफलता पाने के टिप्स दिए। नीचे वीडियो देखिये - 


इस अवसर पर सफलता प्राप्त करने वाले कई स्टूडेंट्स ने Faridabad News के साथ बातचीत में CLAT के बारे में कई जानकारियां एवं कोचिंग संस्थान Career Launcher के बारे में अपने अनुभव शेयर किये, अधिकतर ने Career Launcher को ही अपनी सफलता का क्रेडिट दिया, देखिये वीडियो - 


इस अवसर पर हमने Career Launcher, Sector 15 Market Branch Faridabad के डायरेक्टर दीपक मदान से इवेंट और इनके मोटिव्स के बारे में जानकारी हासिल की, उन्होंने Career Launcher द्वारा कराये जा रहे CLAT सहित अन्य Courses के बारे में जानकारी दी। देखिये वीडियो - 


इसके अलावा Career Launcher, Sector 15 Market Branch Faridabad के दूसरे डायरेक्टर जितिन अरोड़ा से भी हमने बातचीत की और CLAT की कोचिंग को लेकर कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने तसल्लीपूर्वक जवाब दिया, देखिये ये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: