Followers

परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगाने के आदेशः DC जितेन्द्र यादव

फरीदाबाद, 06 दिसम्बर। जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने आदेश जारी करते हुए 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली महिला कांस्टेबल एचएपी-दुर्गा-1 की परीक्षा तो शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। अपने आदेशों में उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन 12 दिसम्बर सुबह के सत्र में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक के विभिन्न केंद्रों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकुला द्वारा आयोजित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के दौरान पांच या इससे अधिक का जमावड़ा द्वारा शांति और शांति बनाए रखने में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। ऐसे में फरीदाबाद में परीक्षा केंद्रों के आसपास लगभग 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में इस तिथि पर फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: