Followers

आसिफ, सुनील और सचिन रखते थे अवैध हथियार, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

Faridabad Crime Branch Sector 56
faridabad-crime-branch-sector-56-arrested-three-accused

Faridabad News 19 October 2021: पुलिस कमिश्नर विकास अरोडा ने फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये है जिन पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने फरीदाबाद के दो आरोपियो को अलग अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित तथा एक आरोपी को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी आसिफ पर्वतीय कालोनी, आरोपी सुनील सरुरपुर फरीदाबाद का और आरोपी सचिन सारन को रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आसिफ को भडाना चौक पर्वतीय कालोनी से तथा आरोपी सुनील को जवाहर कॉलोनी से अवैध हथियार सहित गिरफ्तर किया है और आरोपी सचिन को डबुआ कालोनी से गिरफ्तार किया गया है। 

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी आसिफ पर फरीदाबाद में अवैध हथियार,चोरी और गिरोह बन्दी के 7 मुकदमें दर्ज है तथा आरोपी सुनील पर अवैध हथियार,चोरी, लूट के 10 मुकदमें फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी आसिफ और सुनील ने डबुआ कॉलोनी में मिलकर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

आरोपी सचिन ने डबुआ मण्डी में सोते हुए व्यक्ति से एक मोबाइल फोन चोरी किया था। जो आऱोपी नशे करता है। आरोपी सचिन पहले भी एक लूट के मुकदमें में जेल जा चुका है। आरोपियो से दो देसी कट्टे दो कार्टेज और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। तीनों आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: