Faridabad News 22 October: नशे के विरूद्ध बडी कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर और उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 किलो 25 ग्राम गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराध शाखा को सूचना मिली कि शहर बल्लबगढ़ थानाक्षेत्र में एक महिला गांजा बेचती है और अभी उसके पास भारी मात्रा में गांजा मौजूद है। सूचना प्राप्त होते ही अपराध शाखा की पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ गांजा विक्रेता को गिरफ्तार करने के लिए स्थल की ओर प्रस्थान कर गई।
स्थल पर पहुँचकर अपराध शाखा की टीम ने संभावित स्थान को चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी के बाद उक्त स्थल की तलाशी ली गई तो महिला के पास 5 किलो 25 ग्राम गाँजा बरामद हुआ।
आरोपी महिला के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महिला बनारस की रहनेवाली है और फरीदाबाद में किराये के मकान में रहती है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ जारी है और शीघ्र ही गाँजा के सप्लाई चैन में संलिप्त तत्वों तक पहुँचकर उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Hello! I’m very excited to inform everyone that I’m completely cured from HSV1&2. I have used Oregano oil, Coconut oil, Acyclovir, Valacyclovir, Famciclovir, and some other products and it really help during my outbreaks but I totally got cured from HSV1&2 with a strong and active herbal medicine i ordered from a herbalist and it completely fought the virus from my nervous system and I tested Negative after 14 days of using the herbal medicine. I’m here to let y’all know that herpes1&2 virus has a complete cure, I got rid of mine using Dr Osato herbal medicine. Contact him via email: osatoherbalcure@gmail.com or WhatsApp him at +2347051705853 to get yours and be cured from HSV1&2, HPV, HIV, HERPES completely. His website is osatoherbalcure.wordpress.com
ReplyDelete