Followers

फरीदाबाद में बदले जिलाधीश, यशपाल यादव के बाद DC की कुर्सी पर बैठे जीतेन्द्र यादव

IAS Jitendra Yadav take charge of Deputy Commissioner of Faridabad after Yashpal Yadav

jitendra-yadav-new-deputy-commissioner-of-faridabad-take-charge
 
Faridabad News 2 August: फरीदाबाद जिला के नए उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वह फरीदाबाद के 34वें उपायुक्त होंगे। 

उन्होंने 2011 बैच के आईएएस अधिकारी यशपाल यादव का स्थान लिया है। यशपाल यादव को नगर निगम फरीदाबाद का आयुक्त नियुक्त किया गया है जिसका पदभार भी उन्होंने सोमवार को संभाल लिया।

नवनियुक्त उपायुक्त जितेन्द्र यादव 2010 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व एडमिस्ट्रेटर कम ईडीयु अतिरिक्त निदेशक और गुरूग्राम एमसीएफ के कमीशनर रहे हैं। इसके अलावा मुख्य विजिलेंस अधिकारी एवं एडमिस्ट्रेटर एचएसवीपी गुरूग्राम के पद पर कार्यरत थे। 

उपायुक्त जितेंद्र यादव पंचकुला के एडीशनल कमीशनर एक्सरसाइज एण्ड टैक्शैशन भी रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: