Followers

घरों से पानी की मोटर चुराने वाले इस आरोपी चोर के बारे में जानिये

Faridabad Crime Branch 85 team arrested Motor Chori accused Ashish from Baselva Colony Faridabad
chori-accused-ashish-baselva-colony-old-faridabad-arrested

Faridabad News 2 August 2021: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहर में हो रहे अपराधों का संज्ञान लेते हुए चोरी, छीना झपटी, जुआ, एवं सट्टाखाई करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए व अपराधों को काबू करने के सभी क्राइम ब्रांचों को आदेश दिए गये। जिसपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 पुलिस टीम ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 

पुलिस पूछताछ मे आरोपी की पहचान आशीष निवासी न्यू बसेल्वा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के रुप में हुई है।

गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस टीम ने आरोपी को ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गलत संगत के कारण नशे का आदी हो गया है।

पुलिस के रिकोर्ड से पता चला की आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-58 में दिनांक 29 जुलाई को तथा थाना ओल्ड में 30 जुलाई को चोरी की घटनाओं का मुकदमा दर्ज है। 

आरोपी से पानी की 2 मोटर बरामद की गई है।

आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: