Followers

जिला स्तरीय खेलों के लिए ट्रायल 11 से 13 अगस्त को, जानिये क्या है Age लिमिट और शर्तें

Faridabad District level sports trial will start from 11 to 13 August 2021
faridabad-district-level-sports-trial-11-13-august-2021

फरीदाबाद, 9 अगस्त। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य मे खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की भांति राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन कराया जा रहा है।

इस बारे जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि हरियाणा खेलों मे तीरंदाजी, एथलैटिकस, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, साईक्लिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हॉकी, हैंडबाल, जूडो, कबडडी नैशनल स्टाईल,खो-खो, लानटैनिस, शूटिंग तैराकी, टैबलटैनिस, कुश्ती, भारतोलन तथा वालीबाल खेल लड़के व लड़कियों दोनों श्रेणी मे करवाये जाएंगें। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2003 या उसके बाद की होनी चाहिए। राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा मे भाग लेने वाले जिला के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगें।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि तीरंदाजी खेल मे लड़कियों के ट्रायल आगामी 12 अगस्त को तथा लड़कों के ट्रायल 13 अगस्त को शहीद चन्द्रशेखर ग्रामीण खेल स्टेडियम, शाहपुर कलां मे आयोजित की जाएगी। एथलैटिक्स खेल मे लड़कों के ट्रायल 11 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 अगस्त को, बास्केटबाल खेल मे लड़कों के ट्रायल 11 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 अगस्त को खेल परिसर, सै-12 में बाक्सिंग खेल मे लडको के ट्रायल 12 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 अगस्त को स्पार्टन बाक्सिंग अकैडमी साहुपुरा मे,फुटबाल खेल मे लडकियों के ट्रायल 11अगस्त को राजा नाहर सिंह स्टेडियम मे स्थित फुटबाल मैदान तथा लड़कों के ट्रायल 12 अगस्त को राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर अटाली मे, जिम्नास्टिक खेल मे लडको के ट्रायल 12 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 को, साईक्लिंग के ट्रायल 13 अगस्त को, हॉकी खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 अगस्त को खेल परिसर, सै-12 मे हैंडबाल खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को स्र्पोटस काम्पलैक्स, नं-3 एनआईटी मे, जूडो खेल मे लडको के ट्रायल 12 अगस्त को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 को, कबडडी खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को, खो-खो खेल मे लडको एवं लड़कियों के ट्रायल 13, लाॅनटैनिस खेल मे लडको एवं लड़कियों के ट्रायल 12 तथा 13 को, शूटिंग खेल मे लडको के ट्रायल 12 को तथा लड़कियों के ट्रायल 13 को, कुश्ती खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को खेल परिसर सै0-12 मे, तैराकी खेल मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल 11 को आयशर स्कूल सै-46 मे स्थित स्विमिंग पूल में, टैबलटैनिस खेल मे लडको के ट्रायल 11 को तथा लड़कियों के ट्रायल 12 को खेल परिसर सै0-12 मे, भारतोलन मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल दिनांक 13 को मिशन ओलंपिक अकैडमी भैंसरावली रोड, तिगांव मे, वालीबाल मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल 13 को, साईक्लिंग मे लड़के एवं लड़कियों के ट्रायल 13 को खेल परिसर सै0-12 मे रिर्पोट करेंगें।

उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी कोविड-19 के अंर्तगत सरकार की हिदायतों अनुसार ट्रायल मे भाग लेंगें। जिला खेल अधिकारी ने आगे बताया कि सभी खिलाड़ी अपने जन्मतिथि प्रमाणपत्र की फोटो प्रति साथ लेकर आयेंगें, बिना जन्मतिथि प्रमाणपत्र के खिलाड़ी को ट्रायल मे सम्मिलित नहीं किया जायेगा। ट्रायल के लिए सभी खेलों के खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि को प्रातः 9.00 बजे निर्धारित फार्म पूर्ण करके रिर्पोट करनी होगी। फार्म खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय से एवं ट्रायल स्थल पर उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल मे चयनित खिलाड़ियों को आगामी 26 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा मे भाग लेने के लिए भेजा जायेगा। जिसमे खिलाड़ियों के रहने, खाने, आने-जाने का बस किराया तथा ट्रैकसूट का खर्चा खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय हरियाणा खेलों के अंर्तगत भिवानी मे कबडडी, फुटबाल, खो-खो तथा बाक्सिंग खेल फरीदाबाद मे, शूटिंग, हाॅकी, एथलैटिकस तथा लाॅनटैनिस  गुरूग्राम मे, तीरंदाजी तथा स्विमिंग हिसार मे, हैंडबाल, जूडो तथा कुश्ती, कुरूक्षेत्र मे, साईक्लिंग रोहतक मे, वालीबाल, बास्केटबाल, टैबलटैनिस तथा बैडमिंटन, यमुनानगर मे भारतोलन तथा जिम्नास्टिक खेल आयोजित कराये जायेंगें। सभी खिलाड़ी 26 अगस्त को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए निर्धारित स्थान पर रिर्पोट करेंगें तथा 27 से 29 अगस्त तक प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000, दुसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपये की ईनाम राशि, सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

1 comments:

  1. GET YOUR EX LOVER BACK.VIA: dromokpo@gmail.com

    This is my testimony of life that I will tell everyone. I have been married for 25 years Another woman had a spell to get me away from my lover, My husband left me and the children and we suffered for 2 years until I saw post about where this man Dr Omokpo has helped so many people recover their broken marriages and relationships to get their ex lovers back.
    I decided to send him a message about my broken marriage and family about how my husband left me and for him to help me bring back my loving husband home. This great man told me what to do and I followed him as he instructed. After 48 hours, as he told me, I saw a car enter the compound. I was shocked when I saw my husband. As I share my testimony with you my husband came back to me and the kids and that's why I'm so happy to introduce you all to meet this great man for solutions to your problems and bring your lover back to you and mend your broken marriage or your relationship restored back to happiness as you wished. Contact this great man via: dromokpo@gmail.com

    ReplyDelete